नई दिल्ली : इलाहाबाद हाइकोर्ट की स्थापना के 150 साल पूरे होने पर शुरू होने वाले कार्यक्रमों के समापन समारोह में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी इलाहाबाद पहुंच गए हैं. हवाई अड्डे पर पीएम मोेदी की अगुवाई खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की.
बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदितनाथ और गवर्नर राम नाइक सुबह लखनऊ से इलाहबाद के बमरौली एयर पोर्ट पहुचेंगे. सीएम और गवर्नर पीएम के एयरपोर्ट पहुंचने तक वही रहेंगे. इसके बाद पीएम की इलाहाबाद के बमरौली एअरपोर्ट पर उतरेंगे जहां सीएम और गवर्नर उनकी अगवानी करेंगे. पीएम मोदी, सीएम योगी के साथ हाईकोर्ट में आयोजन स्थल पर जाएंगे.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समापन समारोह के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. इस कार्यक्रम में देश भर से कई गणमान्य अतिथियों के आने की उम्मीद हैं.
बता दें कि हाईकोर्ट स्थापना की 150 वीं जयंती का उद्घाटन समारोह 13 मार्च 2016 को अयोजित किया गया था. उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और भारत के मुख्य न्यायाधीश सहित सुप्रीमकोर्ट और कई राज्यों के न्यायाधीश शामिल हुए थे. समारोह पूरे वर्ष चला और इस दौरान इलाहाबाद तथा लखनऊ में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.