Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • व्यापम: सुप्रीम कोर्ट के नोटिस के बाद अब राज्यपाल की विदाई तय

व्यापम: सुप्रीम कोर्ट के नोटिस के बाद अब राज्यपाल की विदाई तय

व्यापम घोटाले में घिरे मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव पर गाज गिर सकती है. सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने राज्यपाल रामनरेश यादव को उनके पद से हटाने का मन बना लिया है और विदेश दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वदेश वापसी पर यह फैसला लिया जा सकता है.

Advertisement
  • July 9, 2015 8:32 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. व्यापम घोटाले में घिरे मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव पर गाज गिर सकती है. सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने राज्यपाल रामनरेश यादव को उनके पद से हटाने का मन बना लिया है और विदेश दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वदेश वापसी पर यह फैसला लिया जा सकता है.

सूत्रों का यह भी कहना है कि कुछ और राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति होनी है और उसी क्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल की छुट्टी कर दी जाएगी. यह भी खबर है कि इस मुद्दे पर गृह सचिव ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात भी की है. उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने रामनरेश यादव को राज्यपाल के पद से हटाने की मांग वाली याचिका पर उन्हें नोटिस देकर चार हफ्ते में जवाब मांगा है.

Tags

Advertisement