रांची : आज हम देश के एक ऐसे शहर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो एक या दो नहीं बल्कि सौ साल से आग में जल रहा है, जी हां चौंकिए मत हम बात कर रहे हैं झारखंड के झारिया शहर की.
किस वक्त जमीन फट जाए और आग उगलने लगे यह कोई नहीं जानता, इस जगह हर कोई शख्स शोलों के ढेर पर बैठा है. इस आग ने कई बस्तियों को खाक कर दिया है. शहर के नीचे इतना कोयला है कि आने वाले कितने बरसों में आग बुझेगी, इस बात का अंदाजा वैज्ञानिक तक नहीं लगा पाए हैं.
इसके बावजूद भी आग के ढेर पर बसे इस शहर के लोग तमाम दिक्कतें सहने को तैयार हैं. इतनी तकलीफे सहने के बाद भी वह लोग इस जगह से क्यों नहीं जाना चाहते हैं यह जानने के लिए वीडियो में देखिए हमारे खास शो ‘ये खबर खास है’.