नई दिल्ली: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से सीएम पद संभाला है पूरे एक्शन में दिख रहे हैं. सीएम योगी ने सड़क छाप मजनुंओं और मनचलों पर नकेल कसने के लिए पुलिस वालों से कहा है. लेकिन जब कोई पुलिस वाला ही मनचला, मजनूं बन जाए तो फिर लड़कियों की इज्जत की रखवाली करेगा कौन?
यूपी में मंत्री के समर्थक गुंडई करते हैं ? क्या यूपी में पुलिस दादागीरी दिखाती है ? क्या यूपी में मंत्री हत्या के आरोपी की पैरवी करते हैं ? क्या योगीराज में पुलिसवाले मुख्यमंत्री से नहीं डरते?
आज हम देश के सबसे बड़े प्रदेश की सच्ची और आंखें खोल देने वाली कहानी बताएंगे. जिसे देख यूपी के सीएम, मंत्री और आला अफसर अपने और अपने विभाग के एक्शन को फुल एक्शन में बदल देंगे. सड़क छाप मजनूंओं और मनचलों का इलाज तो है लेकिन वर्दीवाले रोमियों का क्या होगा.
दरअसल हाल ही में आईजी साहब के पास शिकायत लेकर पहुंची इस लड़की ने आरोप लगाया है कि इंस्पेक्टर संत प्रताप उपाध्याय उसे अश्लील मैसेज भेजते हैं.
ऐसे में सवाल उठता है कि मनचले इंस्पेक्टर साहब के पास इस लड़की का नंबर कैसे मिला? दरअसल कुछ दिन पहले इस लड़की के पिता की पड़ोसियों से अनबन हुई थी. मामला सुलझाने के लिए लड़की ने बिसौली थाने में फोन किया. इंस्पेक्टर साहब से बात हुई. उसके बाद इंस्पेक्टर साहब के अंदर का मजनूं जाग गया और व्हाट्सएप पर हाय-हैलो से शुरु हुआ मैसेज आई लव यू, आई लाइक यू तक पहुंच गया. परेशान होकर जब लड़की ने इंस्पेक्टर साहब का नंबर ब्लॉक किया तो इंस्पेक्टर साहब धमकी देने लगे और एक दिन उसके पिता को पकड़कर थाने ले गए. लड़की ने एसपी और डीएम से फोन पर बात की लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो सीधे आईजी के पास पहुंची.
यह एक नहीं ऐसी यूपी की तमाम घटनाएं देखने को मिली. योगी के यूपी में और क्या-क्या हो रहा है इसके लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘योगी राज के कलंक’. वीडियो में देखें पूरा शो.