Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देश में 30 फीसदी ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी, ई-गवर्नेंस के तहत होगा इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्रेशन : गडकरी

देश में 30 फीसदी ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी, ई-गवर्नेंस के तहत होगा इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्रेशन : गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि देश में करीब 30 प्रतिशत ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं. इसलिए अब ड्राइविंग लाइसेंस ई-गर्वनेंस के जरिए इलेक्ट्रानिक रूप से पंजीकृत किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों 'आरटीओ' के लिए भी तीन दिन के अंदर ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना अनिवार्य बनाया जाएगा.

Advertisement
  • April 1, 2017 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नागपुर : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि देश में करीब 30 प्रतिशत ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं. इसलिए अब ड्राइविंग लाइसेंस ई-गर्वनेंस के जरिए इलेक्ट्रानिक रूप से पंजीकृत किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों ‘आरटीओ’ के लिए भी तीन दिन के अंदर ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना अनिवार्य बनाया जाएगा.
 
गडकरी शनिवार को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2017 के ग्रैंड फिनाले को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अब किसी भी आम या खास आदमी को बिना ड्राइविंग टेस्ट पास किए ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिल सकेगा. लाइसेंस धारक की सारी जानकारी पूरे देश में उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस धारक की जानकारी देशभर में उपलब्ध होगी और वो कहीं और फर्जी लाइसेंस बनवाने में सक्षम नहीं होंगे. 
 
उन्होंने कहा कि देश भर में 28 ड्राइविंग परीक्षण केंद्र खोल दिए गए हैं और जल्द ही 2 हजार केंद्र और खोले जाएंगे. गडकरी ने यह भी कहा कि, ट्रैफिक सिग्नलों पर कैमरा लगाए जाएंगे जो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की वहां उपस्थिति की जरूरत का काम करेगा. 

Tags

Advertisement