उत्तर प्रदेश : यूपी के सभी सरकारी कार्यालयों में तंबाकू और पान मसाला खाने पर बैन लगा हुआ है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कई बार अधिकारियों को इस बात का निर्देश दिया है की कानून सभी के लिए एक समान है, इस बात का असर है की आज उनके ड्राइवर को 500 रुपए का जुर्माना भरना पड़ा है.
योगी के ड्राइवर को सचिवालय में तंबाकू का सेवन करते हुए स्कवॉयड ने पकड़ लिया जिस वजह से उन्हें जुर्माना भरना पड़ा. गौरतलब है की योगी ने सचिवालय क्षेत्र को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए कहा था.
कुछ समय पहले उन्होंने जब निरक्षण किया था तो जगह-जगह पर पान और तंबाकू की पीक दिखी थी जिस पर उन्हें काफी नाराजगी जताई जिसके बाद सभी दागों को साफ करने का आदेश भी दिया गया था.
इसी आदेश के बाद से पान और तंबाकू खाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने टीम का गठन किया जो तंबाकू का सेवन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है.