नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर एक बार फिर संघ प्रमुख मोहन भागवत का नाम उछाला गया है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि ये नाम बीजेपी या शिवसेना के नेता ने नहीं बल्कि भाजपा की धूर विरोधी पार्टी कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता की तरफ से आया है.
कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता सीके ज़कर शरीफ ने संघ प्रमुख मोहन भागवत की दावेदारी का समर्थन करते हुए कहा कि किसी को सिर्फ इसलिए किसी की देशभक्ति पर संदेह नहीं होना चाहिए क्योंकि वो एक खास विचारों वाली जगह से आता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए पत्र में शरीफ ने कहा- ‘ मेरा व्यक्तिगत विचार है कि किसी को भी संघ प्रमुख मोहन भागवत की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से आपत्ति नहीं होगी.’
भागवत के नाम का समर्थन करते हुए उन्होंने देश के तमाम अल्पसंख्यकों को बिलकुल भी ना घबराने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा- विविधताओं भरे देश भारत में विचारों के अलग-अलग केंद्र हैं लेकिन किसी को डरने की या किसी से अपना भरोसा खोने की जरूरत नहीं है.