Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भ्रष्टाचार के आरोपों पर बोले आजम खान- दोषी पाए जाते हैं तो फांसी पर चढ़ने के लिए तैयार

भ्रष्टाचार के आरोपों पर बोले आजम खान- दोषी पाए जाते हैं तो फांसी पर चढ़ने के लिए तैयार

क्फ बोर्ड में घोटालों के आरोपों से तिलमिलाये पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने पलटवार किया है. आजम ने यूपी के वक्फ मंत्री मोहसिन रजा और शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद को निशाने पर लिया है.

Advertisement
  • April 1, 2017 10:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: वक्फ बोर्ड में घोटालों के आरोपों से तिलमिलाये पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने पलटवार किया है. आजम ने यूपी के वक्फ मंत्री मोहसिन रजा और शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद को निशाने पर लिया है. आजम ने सफाई देते हुए कहा है कि अगर हम दोषी हैं, तो हमें फांसी पर लटका दो. हमने आज तक ऐसा कोई काम नहीं किया.
 
 
‘फांसी को तैयार’
आजम खान ने इन दोनों को आधुनिक वक्त का ‘मीर जाफर’ ठहराया. उन्होंने कहा कि वह किसी भी किस्म की जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं. अगर वह किसी भी मामले में दोषी पाए जाते हैं तो फांसी पर चढ़ने के लिए भी तैयार हैं. रामपुर में वक्फ की जो भी जमीन इस्तेमाल में लाई गई है, वह मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट की है. हम ट्रस्ट के चेयरमैन जरूर हैं, लेकिन इस पर हमारा या हमारे परिवार का कोई हक नहीं है.
 
 
‘छवि को बिगाड़ने की कोशिश’
आजम खान ने कहा है कि बिना किसी चीज को प्रमाणित तौर पर साबित किए, उनकी छवि को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. हम बच्चे-बच्चियों को पढ़ाना चाहते हैं. खास तौर पर मुसलमानों के बच्चों से जहालत के अंधेरे को दूर करना चाहते हैं. हम इसके लिए हर कुर्बानी को तैयार हैं. ये नहीं चाहते कि हमारे बच्चे बच्चियां पढ़ें. इन जमीनों पर तालीम के मंदिर बने.
 
 
आजम के खिलाफ एक और आरोप
आजम खान के खिलाफ एक और शिकायत यूपी के हज मंत्री को मिली है. ये शिकायत रामपुर के कांग्रेस नेता ने की है. शिकायत में कहा गया है कि आजम खान ने यूसुफ गार्डन में वक्फ़बोर्ड की जमीन को गैर कानूनी तरीके से अपने करीबी सहयोगी शाहजेब खां और उनकी वाइफ के नाम करवा दिया. ये पूरी जमीन करीब साढ़े तीन एकड़ थी. आरोप ये भी है कि आज़म ने इस प्रॉपर्टी में अपने बेटे को सीक्रेट पार्टनर बनवा दिया और बाद में इस जमीन को बेचकर करोड़ों का मुनाफा कमाया.
 
 
क्या है आरोप ?
आजम खान पर इल्जाम ये है कि यूपी में मंत्री रहते हुए उन्होंने वक्फ बोर्डों के चेयरमैन की नियुक्तियों में नियमों की अनदेखी की. वक्फ बोर्डों में अपने मनमाफिक चेयरमैन बनवाए और फिर इन चेयरमैनों के जरिए वक्फ बोर्ड की बेशकीमती कीमती जमीनों की खरीद-फरोख्त करवाई. इन प्रॉपर्टीज को अपने करीबियों के नाम भी करवाया.
 
 
कल्बे जव्वाद ने लगाए आरोप
शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आजम खान पर उन्होंने वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. कल्बे जव्वाद के अनुसार सिर्फ एक शहर में वक्फ बोर्ड की जमीनों में करीब 400 करोड़ का घोटाला हुआ है.  
 
कल्बे जव्वाद ने कहा कि मेरठ में जो बहुत बड़े-बड़े औकाफ बिकवाए हैं उसके कागजात हमारे पास मौजूद हैं. इनकी यूनिवर्सिटी की सुन्नी वक्फ में हजारों फाइलें जला दी गई, उसकी सुनवाई नहीं हुई. हजारों वक्फ खत्म कर दिए गए, उनकी फाइलें जला दी गईं.  इसलिए हमारी मौजूद सरकार से मांग है कि वक्फ बोर्ड की जमीनों के घोटाले की सीबीआई जांच कराई जाए.

Tags

Advertisement