Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूनिटेक के MD संजय चंद्रा को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, आज पटियाला कोर्ट में होगी पेशी

यूनिटेक के MD संजय चंद्रा को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, आज पटियाला कोर्ट में होगी पेशी

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध विंग (EOW) ने यूनिटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय चंद्रा को गिरफ्तार कर लिया है. ईओडब्ल्यू ने चंद्रा समेत दो लोगों को शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया है. चंद्रा की आज दिल्ली के पटियाला कोर्ट में पेशी है.

Advertisement
  • April 1, 2017 6:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध विंग (EOW) ने यूनिटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय चंद्रा को गिरफ्तार कर लिया है. ईओडब्ल्यू ने चंद्रा समेत दो लोगों को शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया है. चंद्रा की आज दिल्ली के पटियाला कोर्ट में पेशी है.

ग्रेटर नोएडा प्रॉजेक्ट में घर खरीदने वाले खरीददारों ने पजेशन न मिलने की वजह से यूनिटेक और इसके अधिकारियों पर धोखा देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद शुक्रवार को यह गिरफ्तारी की गई.
 
इस प्रॉजेक्ट के तहत निवेशकों को साल 2008 में ही फ्लैट्स आवंटित हो जाने चाहिए थे, लेकिन अग्रीमेंट के मुताबिक कंपनी पजेशन देने में कामयाब नहीं हो सकी.
 
जनवरी 2016 में भी संजय चंद्रा के साथ-साथ यूनिटेक के चेयरमैन रमेश चंद्रा और डायरेक्टर मनोती बाहरी को एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, लेकिन उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई थी. 

Tags

Advertisement