Advertisement

CM योगी आदित्यनाथ की रडार पर आए आजम खान, लगे ये आरोप

उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार को कार्यभार संभाले आज पूरे 12 दिन हो चुके है. इन 12 दिनों में योगी ने कई बड़े फैसले लिए लेकिन 12 दिन बाद पहली बार योगी की सरकार के जाल में पिछली सरकार का एक कद्दावर मंत्री फंसता हुआ नजर आ रहा है.

Advertisement
  • March 31, 2017 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार को कार्यभार संभाले आज पूरे 12 दिन हो चुके है. इन 12 दिनों में योगी ने कई बड़े फैसले लिए लेकिन 12 दिन बाद पहली बार योगी की सरकार के जाल में पिछली सरकार का एक कद्दावर मंत्री फंसता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि ये तो रवायत की तरह है कि हर नई सरकार आती है तो पिछली सरकार का लेखा-जोखा जरुर खंगालती है.
 
ताकि जनता को ये बताया जा सके कि उसे किस तरह से लूटा गया लेकिन इसे इत्तेफाक कहें या कुछ और योगी सरकार का पहला शिकार ऐसा चेहरा बना है. जिसे यूपी में सपा सरकार के दौरान अल्पसंख्यकों का बड़ा चेहरा माना जाता रहा है. जी हां हम बात कर रहे है आजम खान की. आजम खान पर दोनों शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड की करोडों की जमीन को कब्जे में लेने का आरोप लगा है और इसकी शिकायत सरकार तक पंहुची है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement