Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दादरा-नगर हवेली : पर्यटकों से भरी नाव पलटी, 5 लोगों की मौत

दादरा-नगर हवेली : पर्यटकों से भरी नाव पलटी, 5 लोगों की मौत

गुजरात के दादर नगर हवेली में आज देर शाम एक बड़ी दुर्घटना हो गई जिसके चलते 5 लोगों को जान से हाथ गंवाना पड़ा. यह हादसा दूधनी जलाशय में उस वक्त हुआ जब सभी टूरिस्ट नाव से घूमने के लिए निकले थे.

Advertisement
  • March 31, 2017 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद : गुजरात के दादर नगर हवेली में आज देर शाम एक बड़ी दुर्घटना हो गई जिसके चलते 5 लोगों को जान से हाथ गंवाना पड़ा. यह हादसा दूधनी जलाशय में उस वक्त हुआ जब सभी टूरिस्ट नाव से घूमने के लिए निकले थे. 
 
पर्यटक मुंबई से घूमने के लिए गए थे, यह सभी खानही रिसोर्ट की की एक नाव में घूमने के लिए निकले थे. इस नाव पर 31 यात्री सवार थे जिनमें से 5 वरिष्ठ नागरिकों की मौत हो गई. सिलवास पुलिस ने इस दुर्घटना के बाद रिसोर्ट के मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है.
  
नाव में क्षमता से अधिक लोगों को बैठाया गया था. नाव चलने के कुछ देर बाद ही यह हादसा हो गया. एक चुक ने पर्यटकों की जिंदगी को छीन लिया और अन्य 24 पर्यटक अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं. 
 

Tags

Advertisement