नई दिल्ली: नए फाइनेंशियल ईयर आपकी जेब के लिए कैसा रहने वाला है ? फाइनेंशियल ईयर में कहीं आपकी जेब कटेगी तो नहीं ? ये सभी सवाल आपको परेशान करते होंगे कि आने वाला साल आपके लिए कैसा रहने वाला है तो आपकी परेशानी को कम करते हुए आपके सवालों के कुछ जवाब को हमने टटोलने की कोशिश की है.
जी हां 1 अफ्रैल से नया वित्तीय साल 2017-18 लागू होगा और इसके अंतर्गत कई चीजें महंगी होगी तो दूसरी तरफ कई चीजें सस्ती हो जाएंगी, जिसमें सरकार ने टैक्स और ड्यूटी बढ़ाई है.
कौन-कौन सी चीजें होगी महंगी
1 अप्रैल से सिगरेट, तंबाकू और एक्साइज ड्यूटी 4.2 फीसदी से बढ़कर 8.3 फीसदी हो गई है, जिससे इन्वेस्टर के जेब पर बोझ पड़ेगा. इसके अलावा मोबाइल फोन पर सर्किट बोर्ड पर कस्टम ड्यूटी 2 फीसदी बढ़ाई गई है और एलईडी पर 5 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगेगी. वहीं फाइनेंशियल सर्विसेज में सर्विस टैक्स 15 फीसदी से बढ़कर 18 फीसदी कर दी गई है जो आपके जेब पर भारी पड़ सकता है.
रेल मंत्रालय से राहत
ये फाइनेंशियल ईयर रेलवे की तरफ से थोड़ी राहत मिलेगी. 1 अप्रैल से आईआरसीटीसी वेबसाइट से टिकट बुकिंग करने पर सर्विस टैक्स हटाया गया है जबकि एलएनजी पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी से घटकर 2.5 फीसदी कर दी गई है, जिसमें यात्रियों के लिए सुविधा रहेगी.
बैंक में बढ़ेगी लिक्विडीटी
नोटबंदी के बाद बैंक में लिक्विडीटी काफी बढ़ी है, और लिक्विडीटी बढ़ने के कारण बैंक के ब्याज दर में कमी आई है. बीते 1 साल से आरबीआई के भी रेट कट कर रहा है और फिर नोटबंदी के बाद बैंक में अधिक मात्रा में लिक्विडीटी आने के कारण एफडी में ब्याज दरें कम हुई औऱ होम लोन सस्ता सस्ते किए गए.
होम लोन के ब्याज में छूट
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 9 लाख के लोन पर 4 फीसदी ब्याज और 12 लाख के लोन पर 3 फीसदी ब्याज कर दिया गया है. वहीं कैपिटल गैन टैक्स कैपिटल गैन टैक्स की सीमा 3 साल से घटकर 2 साल कर दी गई है उससे आपको लॉन्ग टर्म गैन का फायदा मिल सकता है.