नई दिल्ली. नए वित्तीय साल 2017-18 में स्मॉल सेविंग्स डिपॉजिट्स पर आपको 0.10 फीसदी कम ब्याज मिलेगा. इसके तहत पीपीएफ पर अब 7.9 फीसदी ही ब्याज मिलेगा. यह नई दर 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी.
पीपीएफ के अलावा किसान विकास पत्र, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स और सुकन्या समृद्धि जैसी छोटी बचत की योजनाओं पर भी 0.1 फीसदी की कमी की गई है. हालांकि बचत डिपॉजिट्स पर सालाना 4 फीसदी का ब्याज मिलना जारी रहेगा.
कहां-कहां कम मिलेगा अब ब्याज
पीपीएफ पहले 8 फीसदी, अब 7.9
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर पहले 8 फीसदी अब 7.9
किसान विकास पत्र (112 महीने की मैच्युरिटी) पर पहले 7.7 फीसदी अब 7.6
सुकन्या समृद्धि योजना पर पहले 8.5 फीसदी अब 8.4
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर 8.5 फीसदी अब 8.4
टर्म डिपॉजिट ( 1 से 5 साल) पर पहले 7 से 7.8 फीसदी अब 6.9 से 7.7
आरडी (5 साल) पर पहले 7.2 अब 7.3 फीसदी
आपको बता दें कि सरकार ने पिछले साल से ही छोटी बजतों पर ब्याज दर की समीक्षा करना शुरू किया है. इसके पीछे सरकार की योजना है कि लोग दीर्घावधि वाली योजनाओं में निवेश करें ताकि सरकार के खजाने में ज्यादा से ज्यादा पैसा रह सके. हालांकि यह नई दर 30 जून तक प्रभावी रहेगी और इसके बाद इन दरों की फिर से समीक्षा की जाएगी.