Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अब छोटे शहरों के बीच सिर्फ 2500 रुपए में मिलेंगी हवाई सेवाएं, 6 महीने में शुरू होने की उम्मीद

अब छोटे शहरों के बीच सिर्फ 2500 रुपए में मिलेंगी हवाई सेवाएं, 6 महीने में शुरू होने की उम्मीद

नई दिल्ली. अगर आप अभी तक हवाई जहाज में बैठने का सपना नहीं पूरा कर पाएं हैं तो चिंता मत करें मोदी सरकार एक बड़ी योजना लाने जा रही है. नागरिक एवं उड्यन मंत्रालय ने 6 महीने के अंदर क्षेत्रीय उड़ान योजना शुरू की है.

Advertisement
  • March 31, 2017 8:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अगर आप अभी तक हवाई जहाज में बैठने का सपना नहीं पूरा कर पाएं हैं तो चिंता मत करें मोदी सरकार एक बड़ी योजना लाने जा रही है. नागरिक एवं उड्यन मंत्रालय ने 6 महीने के अंदर क्षेत्रीय उड़ान योजना शुरू की है.
मंत्रालय की योजना के मुताबिक 500 किमी की दूरी तक के लिए अब हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी. इसका किराया 2500 रुपए होगा. मतलब अब पटना से लखनऊ, भोपाल से छत्तीसगढ़ तक के लिए हवाई सेवाएं शुरू होंगी.
इस योजना के तहत 128 रूट कवर किए जाएंगे. क्षेत्रीय रूट के लिए एयरलाइंस एयर इंडिया, स्पाईसजेट, एयर डेक्कन, एयर उड़ीसा और टर्बो मेघा एयरवेज ने बोलियां जीती हैं. दूसरे दौर की नीलामी 6 महीने के बाद शुरू हो जाएगी.
बताया जा रहा है 4 से 6 महीने के अंदर रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम को पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा. नागरिक एवं उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने बताया कि जीएसटी लागू हो जाने के बाद एविएशन कंपनियों को फायदा होगा.
इसका लाभ जनता तक को भी मिलेगा. वहीं एक और मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा फ्लाइट के दाम सस्ते हो जाने पर इसका लाभ आम जनता को भी मिलेगा.
रेलवे पर कम हो जाएगा दबाव
माना जा रहा है कि रिजनल सेवाएं शुरू हो जाने पर रेलवे पर भी यात्रियों के बढ़ते बोझ का दबाव कम हो जाएगा. इतना ही नहीं आपात स्थिति में भी इसका फायदा मिल सकेगा.
भारत इस मामले में अभी है काफी पीछे
हवाई सेवाओं के मामले में भारत कई देशों से काफी पीछे है. अमेरिका, यूरोप और चीन जैसे देशों में काफी पहले से ही रीजनल कनेक्टिविटी वाली सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं.
लेकिन भारत में अभी तक ऐसी सेवाएं शुरू नहीं की जा सकीं. इसकी सबसे बड़ी वजह सरकारों की सुस्ती रही है. उम्मीद है कि मोदी सरकार इस योजना पर गंभीरता से काम करेगी.
 

Tags

Advertisement