ओडिशा में रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों ने किया धमाका, पीएम की यात्रा के विरोध में लगाए पोस्टर

ओडिशा के दहिरवालू रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों ने शुक्रवार की सुबह दो धमाके कर दिए. करीब 30 से ज्यादा नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया, इतना ही नहीं उन्होंने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया, वारदात को अंजाम देने के बाद सभी नक्सली फरार हो गए.

Advertisement
ओडिशा में रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों ने किया धमाका, पीएम की यात्रा के विरोध में लगाए पोस्टर

Admin

  • March 31, 2017 4:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दहिरवालू : ओडिशा के दहिरवालू रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों ने शुक्रवार की सुबह दो धमाके कर दिए. करीब 30 से ज्यादा नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया, इतना ही नहीं उन्होंने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया, वारदात को अंजाम देने के बाद सभी नक्सली फरार हो गए.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को घटनास्थल से दो वॉकी-टॉकी मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. नक्सलियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा का विरोध करते हुए धमाकों को अंजाम दिया.
रेलवे स्टेशन पर हमला करने के बाद नक्सलियों ने पीएम मोदी की ओडिशा में होने वाले दौरे का विरोध करते हुए पोस्टर भी लगाए हैं. फिलहाल इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है.
बता दें कि पीएम मोदी 15 और 16 अप्रैल को ओडिशा में होने वाली बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक को संबोधित करेंगे, जिसके लिए वह दो दिन तक ओडिशा में रहेंगे.

Tags

Advertisement