Advertisement

तीन ऐसी कहानियां जिनमें ‘यमराज’ ने ही कर दिया सरेंडर!

तीनों ऐसे घटनाएं, जिनकी कहानियों को सुनकर आप चौंक जाएंगे. सबसे पहले बात एक कोबरा की. जिस कोबरा का नाम सुनकर हमारे और आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं वो एक कैन में कैसे फंस गया?

Advertisement
  • March 30, 2017 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : तीनों ऐसे घटनाएं, जिनकी कहानियों को सुनकर आप चौंक जाएंगे. सबसे पहले बात एक कोबरा की. जिस कोबरा का नाम सुनकर हमारे और आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं वो एक कैन में कैसे फंस गया? 
 
हमने और आपने दादी-नानी के किस्से तो खूब सुने हैं, जिसमें कोबरा और नागराज की बातें होती थीं लेकिन ऐसी कहानी पहले ना तो कभी देखी ना सुनी. पांच फीट का कोबरा बीयर की कैन में फंस गया. उसे ना तो कुछ दिखाई दे रहा है और ना ही वो कुछ समझ पा रहा है. 
 
इस कोबरा के कैन से मिलने की पूरी दास्तां और बाकी दो हैरान कर देने वाली कहानियां जानने के लिए देखिए इंडिया नयूज का खास शो ”यमराज’ का सरेंडर!’ वीडियो में देखें पूरा शो.  

Tags

Advertisement