Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अर्द्धसैनिक बलों के 13 शूरवीरों को आज शौर्यगाथा सम्मान से नवाजेंगे राजनाथ

अर्द्धसैनिक बलों के 13 शूरवीरों को आज शौर्यगाथा सम्मान से नवाजेंगे राजनाथ

इंडिया न्यूज के शौर्यगाथा सम्मान में शुक्रवार को देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह पारा मिलिट्री के उन शूरवीरों को सम्मानित करेंगे जिन्होंने अपनी बहादुरी की लकीर खींची है. नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में शाम 5.30 बजे से इस सम्मान समारोह का आयोजन होगा.

Advertisement
  • March 30, 2017 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडिया न्यूज के शौर्यगाथा सम्मान में शुक्रवार को देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह पारा मिलिट्री के उन शूरवीरों को सम्मानित करेंगे जिन्होंने अपनी बहादुरी की लकीर खींची है. नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में शाम 5.30 बजे से इस सम्मान समारोह का आयोजन होगा. 
 
शौर्यगाथा सम्मान में पारा मिलिट्री ही क्यों ?
 
देश की आजादी के बाद सरहद पर जब कभी दुश्मन ने आंख उठाकर देखने की जुर्रत की तो सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. लेकिन देश के अंदर के दुश्मन तो बॉर्डर के दुश्मन से भी ख़तरनाक होते हैं. वो आसानी से पकड़ में नहीं आते.
 
ऐसे लोगों को काबू करती है पारा मिलिट्री, जो न सिर्फ हमारे बॉर्डर की निगेहबानी करती है बल्कि देश के अंदर मौजूद दुश्मनों से भी लड़ती है. सेना के पराक्रम तो गाहे-बहागे सामने आते हैं लेकिन पारा मिलिट्री के पराक्रम की कहानियां उस तरह से सामने नहीं आ पाती है.
 
शौर्यगाथा के 13 वीर कौन-कौन ?
 
इंडिया न्यूज़ ने हाल ही में पारा मिलिट्री के ऐसे शूरवीरों की कहानी देश-दुनिया के सामने लाई है जिन्होंने वीरता और देश भक्ति की लकीर खींची है. इसमें BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSB, AR के जवान शामिल हैं.
 
इनमें से किसी ने बॉर्डर पर दुश्मनों के दांत खट्टे किए हैं तो किसी ने नक्सलियों के पूरे लश्कर को हराया है. इनमे कोई DIG रैंक का अधिकारी तो कोई कॉस्टेबल रैंक का जवान भी है.

Tags

Advertisement