Advertisement

अक्षय के परिजनों ने शिवराज की आर्थिक मदद ठुकराई

सूत्रों की माने तो टीवी पत्रकार अक्षय सिंह के परिवार ने मध्य प्रदेश सरकार से आर्थिक मदद लेने से इनकार कर दिया है. परिवार ने अक्षय सिंह की मौत की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. अक्षय सिंह के परिवार ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की ओर से आर्थिक मदद का प्रस्ताव ठुकरा दिया है.

Advertisement
  • July 9, 2015 6:25 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. सूत्रों की माने तो टीवी पत्रकार अक्षय सिंह के परिवार ने मध्य प्रदेश सरकार से आर्थिक मदद लेने से इनकार कर दिया है. परिवार ने अक्षय सिंह की मौत की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. अक्षय सिंह के परिवार ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की ओर से आर्थिक मदद का प्रस्ताव ठुकरा दिया है.

शिवराज ने की थी आर्थिक मदद की पेशकश
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अक्षय सिंह के परिजनों से मुलाकात की थी. सीएम ने आश्वासन दिया था कि वे इस दुख की घड़ी में हर तरह से मदद करने को तैयार हैं. परिजनों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मैं उनके परिवार के साथ खड़ा हूं. एक मां ने अपना बेटा खोया है और बहन ने अपना भाई. मैं उसकी कमी तो पूरी नहीं कर सकता, लेकिन मैं उनका दुख कम करने की कोशिश करूंगा. वो जैसा कहेंगे हम वैसा करेंगे. नौकरी को लेकर बहन से बात की है.’

 

Tags

Advertisement