Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अप्रैल आने वाला है, हीट स्ट्रोक से बचने के ये हैं सॉलिड उपाय

अप्रैल आने वाला है, हीट स्ट्रोक से बचने के ये हैं सॉलिड उपाय

देश में मार्च का महीना खत्म होने के साथ ही गर्मी का कहर बढ़ गया है. महाराष्ट्र में पारा अभी से रिकॉर्ड तोड़ने लगा है. यहां के कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पार चला गया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा सहित कई राज्यों में पारा मार्च महीने में 38 डिग्री पार कर गया है.

Advertisement
  • March 30, 2017 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: देश में मार्च का महीना खत्म होने के साथ ही गर्मी का कहर बढ़ गया है. महाराष्ट्र में पारा अभी से रिकॉर्ड तोड़ने लगा है. यहां के कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पार चला गया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा सहित कई राज्यों में पारा मार्च महीने में 38 डिग्री पार कर गया है. कई जगहों पर तो ये 40 और 45 के बीच रिकॉर्ड किया गया.
 
 
लगातार बढ़ती गर्मी और चिलचिलाती धूप को देखते हुए बीएमसी ने राज्य के लोगों को गाइड लाइन जारी की है. बीएमसी ने अपनी गाइड लाइन में लोगों को दिन के समय बाहर जाते हुए चश्में और टोपी का उपयोग करने की सलाह दी है.
 
 
BMC ने अपनी गाइड लाइन में कहा-
– हल्के और सूती कपड़े पहनें 
– ज्यादा से ज्यादा पानी पीने पर दें जोर 
– बाहर जाते समय चश्में, टोपी या छतरी और चप्पल का उपयोग करें
– पहले आधे दिन में ही बाहर या मजदूरी के कामों का निपटारा करें
– लस्सी, नींबू पानी, छाछ और बाहर जाते समय पानी लेकर जाएं
– छोटे बच्चों या पालतू जानवरों को पार्क किए गए वाहनों पर छोड़े नहीं
– 12 बजे से 3.30 तक बाहर जाने से बचें 
– घर में खिड़की या दरवाजे खोल कर खाना बनाएं
 
 
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आसमान साफ होने से भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई. बुधवार को औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक (38.2) और औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक (23.1) दर्ज किया गया.
 
बता दें कि मौसम विभाग ने पूरे देश में औसत से अधिक तापमान रहने की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक मार्च से लेकर जून महीने के बीच देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ेगी और लू के थपेड़े भी लोगों को झेलने पड़ेंगे. बढ़ती गर्मी को देखते हुए गुजरात के अहमदाबाद में अभी से ही येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Tags

Advertisement