Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महोबा ट्रेन हादसे के पीछे भी आतंकी साजिश ? टूटी पटरी मिलने से हुआ शक

महोबा ट्रेन हादसे के पीछे भी आतंकी साजिश ? टूटी पटरी मिलने से हुआ शक

महोबा. मध्यप्रदेश के जबलपुर से चलकर दिल्ली आ रही है महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर जाने की घटना के पीछे आतंकी साजिश होने की आशंका जताई जा रही है. यह घटना रात 2 बजे यूपी के महोबा जिले में हुई है. घायलों की संख्या 52 तक पहुंच गई है हालांकि इनमें से कई को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Advertisement
  • March 30, 2017 8:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
महोबा. मध्यप्रदेश के जबलपुर से चलकर दिल्ली आ रही है महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर जाने की घटना के पीछे आतंकी साजिश होने की आशंका जताई जा रही है. यह घटना रात 2 बजे यूपी के महोबा जिले में हुई है. घायलों की संख्या 52 तक पहुंच गई है हालांकि इनमें से कई को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन के 4 एसी, 2 जनरलर, 1 स्लीपर, 1 लगेज बोगी पटरी से उतरी है. यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मीडिया से कहा है कि जांच कुछ ऐसे सुराग मिले हैं जिससे आतंकी घटना होने इनकार नहीं किया जा सकता है. वहां पर पटरियां टूटी हुई मिली हैं.
सिंह ने बताया कि यह बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन सौभाग्य से ऐसा नहीं हुआ है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु से बात हुई है. हमें चिंता है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
गौरतलब है कि इससे पहले कानपुर के रूरा के पास भी ट्रेन पटरी से उतरी थी जिसमें आतंकियों ने ट्रेन आने से पहले पटरी उखाड़ दी थी.इसके बाद भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में धमाका हुआ था. इस घटना के आरोपी होशंगाबाद के पास पकड़े गए थे. उनसे ही पूछताछ के बाद ही लखनऊ में सैफुल्लाह नाम का आतंकी मारा गया था. 
सीएम योगी ने दिए निर्देश
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के हेल्थ मिनिस्टर सिद्धार्थनाथ सिंह को घटनास्थल का दौरान करने का निर्देश दिया है. वहीं यूपी सरकार ने घायलों को मुआवजा देने का ऐलान भी कर दिया है. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपए तो वहीं मामूली चोटें जिन्हें आई हैं उन्हें 25-25 हजार दिया जाएगा.
क्या बोले रेल मंत्री ?
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस हादसे को लेकर कहा है कि एक यात्री हॉस्पिटल में एडमिट है और उसे मामूली चोट है, इस हादसे की जांच के लिए आदेश दे दिए गए हैं. 
हेल्पलाइन नंबर जारी
हादसे की गंभीरता को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. दिल्ली हेल्पलाइन नंबर- 011 23342954 है और निजामुद्दीन स्टेशन हेल्पलाइन नंबर- 011 24359748 है.
शहरों के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं
झांसी : 05101-1072
ग्वालियर: 0751-1072
बांदा : 05192-1072

Tags

Advertisement