Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली : झुलसाती गर्मी का कहर, आज तोड़ा पांच साल का रिकॉर्ड

दिल्ली : झुलसाती गर्मी का कहर, आज तोड़ा पांच साल का रिकॉर्ड

राजधानी दिल्ली में इन दिनों गर्मी का सितम बढ़ गया है. अभी मार्च समाप्त नहीं हुआ है, लेकिन गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरु कर दिया है. एक साथ बढ़ी इस बेतहाशा गर्मी ने दिल्लीवालों को परेशान करना शुरू कर दिया है.

Advertisement
  • March 30, 2017 7:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में इन दिनों गर्मी का सितम बढ़ गया है. अभी मार्च समाप्त नहीं हुआ है, लेकिन गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरु कर दिया है. एक साथ बढ़ी इस बेतहाशा गर्मी ने दिल्लीवालों को परेशान करना शुरू कर दिया है. बृहस्पतिवार (आज) की सुबह दिल्ली में गर्मी ने पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. आज सुबह का तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जोकि सामान्य से 6 डिग्री अधिक है. 
 
 
मार्च महिने में ही गर्मी ने पिछले सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है. मार्च में ही अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया है. 2010 के बाद मार्च के महीने में इतना तापमान कभी नहीं गया. बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री अधिक 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज रिकॉर्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
 
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारी एम मोहपात्रा के अनुसार गर्म हवाओं समेत गर्म हालात तकरीबन 1 अप्रैल तक रह सकते हैं. इसके बाद तापमान 1 से 2 डिग्री के बीच कम हो सकता है. दिल्ली के साथ गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, दक्षिणी हरियाणा और ओडिशा के आंतरिक इलाकों में गर्म हवाएं चलने की आशंका जताई गई है. 
 
मौसम विभाग ने अगले दो महीनों में पूरे देश में औसत से अधिक तापमान रहने की आशंका है. बता दें कि 1901 के बाद 2016 सबसे गर्म साल था. जब राजस्थान के पहलोड़ी में पारा 51 डिग्री दर्ज किया गया था. 2016 में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में गर्मी से सबसे बुरा हाल रहा था. वहीं इस साल का जनवरी महीना 1901 के बाद आठवां सबसे गर्म महीना रहा है. 

Tags

Advertisement