Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • योगी आदित्यनाथ ने की मोदी की तारीफ, बोले- पीएम ने एक साधु को उत्तर प्रदेश सौंप दिया

योगी आदित्यनाथ ने की मोदी की तारीफ, बोले- पीएम ने एक साधु को उत्तर प्रदेश सौंप दिया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित योग महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सीएम बनाए जाने पर पीएम मोदी और बीजेपी की तारीफ की है. योगी ने कहा कि लोग साधु संतों को दान नहीं देते, लेकिन बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी जी ने मुझे पूरा उत्तर प्रदेश ही सौंप दिया है.

Advertisement
  • March 30, 2017 4:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित योग महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सीएम बनाए जाने पर पीएम मोदी और बीजेपी की तारीफ की है. योगी ने कहा कि लोग साधु संतों को दान नहीं देते, लेकिन बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी जी ने मुझे पूरा उत्तर प्रदेश ही सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि हम बड़े फैसले लेने में हिचकेंगे नहीं. यूपी घूमा हूं और इसकी सभी बीमारियों का इलाज करूंगा.
 
मुख्यमंत्री बनाये जाने के बारे में बताते हुए योगी ने कहा कि मुझे अमित शाह जी ने एक दिन पहले बताया कि आपको कल ही यूपी के मुख्यमंत्री की शपथ लेनी है. उस वक्त मेरे पास एक ही जोड़े कपडे थे. मैने सोचा कि अगर मैं मना करता हूं तो लोग सोचेंगे कि मैं यूपी की अराजकता, दंगों और भ्रष्टाचार से पलायन कर रहा हूं.
 
योग को लेकर पूर्ववर्ती सरकार की नीतियों पर कटाक्ष करते हुए योगी ने कहा कि अगर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव 2014 के पहले आता तो उस समय भी इसे सांप्रदायिक माना जाता. हम सबको यह तय करना होगा कि वास्तव में सांप्रदायिक कौन है. प्रधानमंत्री के प्रयास के कारण दुनिया के 192 देश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हिस्सा हैं. 
 
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाइक और बाबा रामदेव उपस्थित रहे. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में करीब 3 हज़ार लोगों ने योग सीखा. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, राज्य स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति एसपी सिंह, गुजरात संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति चन्द्र सिंह झाला और हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. 

Tags

Advertisement