महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है, यहां मध्यप्रदेश के जबलपुर से दिल्ली आ रही महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस हादसे में 22 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक महाकौशल एक्सप्रेस के 4 एसी, 2 जनरल, 1 स्लीपर और 1 लगेज कोच पटरी से उतर गए थे. यह हादसा महोबा के कुलपहाड़ इलाके में बुधवार की रात 2 बजकर 20 मिनट के आसपास हुआ है.
इंडियन रेल के डीजी (पीआर) अनिल सक्सेना ने बताया है कि हादसे में कुल 22 लोग घायल हुए हैं, सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. रिपोर्ट्स हैं कि करीब 20 या 21 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव का कार्य जारी है.
सीएम योगी ने दिए निर्देश
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के हेल्थ मिनिस्टर सिद्धार्थनाथ सिंह को घटनास्थल का दौरान करने का निर्देश दिया है. वहीं यूपी सरकार ने घायलों को मुआवजा देने का ऐलान भी कर दिया है. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपए तो वहीं मामूली चोटें जिन्हें आई हैं उन्हें 25-25 हजार दिया जाएगा.
क्या बोले रेल मंत्री ?
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस हादसे को लेकर कहा है कि एक यात्री हॉस्पिटल में एडमिट है और उसे मामूली चोट है, इस हादसे की जांच के लिए आदेश दे दिए गए हैं.
महाकौशल एक्सप्रेस जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही थी. हादसे की गंभीरता को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. दिल्ली हेल्पलाइन नंबर- 011 23342954 है और निजामुद्दीन स्टेशन हेल्पलाइन नंबर- 011 24359748 है.
वहीं मध्यप्रदेश के शहरों के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं-
झांसी : 05101-1072
ग्वालियर: 0751-1072
बांदा : 05192-1072
फिलहाल हादसे के कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन जिस जगह पर हादसा हुआ वहां से लगभग 10 मीटर की दूरी तक ट्रेन की पटरी टूटी हुई हैं. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.