शिवसेना का दोहरा रवैया ! गुरुग्राम में मीट दुकानें कराईं बंद, मुंबई में बूचड़खाने के लिए दिए 57 करोड़

नई दिल्ली: यूपी का इफेक्ट दिल्ली के आसपास भी नजर आने लगा है. गुरुग्राम में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सभी मीट दुकानों को नवरात्रि तक के लिए बंद करा दिया. हालांकि जिस समय शिवसैनिक गुरुग्राम में चिकन-मीट की दुकानों को बंद करा रहे थे. लगभग उसी समय मुंबई में शिवसेना के नेतृत्व वाली बीएमसी के बजट में देवनार बूचड़खाने को 57 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया गया.
अचानक एक्शन में शिवसेना
गुरुग्राम में शिवसेना के कार्यकर्ता अचानक एक्शन में नजर आए. बारी-बारी से शिवसैनिक शहर की मीट और चिकन की दुकानों पर गए और उन्हें दुकान बंद करने को कहा. शिवसैनिकों ने KFC जैसे फूड चेन आउटलेट को भी नहीं बख्शा. उन्होंने ग्राहकों को बाहर निकाल कर उसे भी जबरन बंद करा दिया. यही नहीं मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रखने का फरमान भी सुना दिया.
मंगलवार को मीट शॉप बंद करो !
शिवसेना कार्यकर्ता ऋतुराज ने कहा, ‘देश में बड़ी संख्या में हिंदू धर्म के लोग नवरात्र और हर सत्ताह मंगलवार को व्रत रखते हैं. ऐसे में इन दिनों में मीट बिकना और परोसा जाना ठीक नहीं है. ज्यादातर दुकानदारों ने हमारा साथ दिया और अपनी दुकानें बंद कर लीं. इसके अलावा जो दुकानदार राजी नहीं थे, उन्हें भी समझा-बुझाकर दुकानें बंद कराईं गई.’
शिवसेना का दोहरा रवैया !
हैरानी की बात ये है कि इस बार के बीएमसी बजट में शिक्षा का बजट 83 करोड़ कम कर दिया गया है. पिछली बार शिक्षा के लिए तेईस सौ चौरानवे करोड़ का बजट रखा गया था. जबकि इस बार शिक्षा के लिए तेईस सौ ग्यारह करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है. वहीं,दूसरी तरह देवनार बूचड़खाने के लिए बीएमसी ने 57 करोड़ रुपए दिए हैं.
पिछले साल देवनार बूचड़खाने को आधुनिक बनाने के लिए एक हजार 66 करोड़ खर्च करने की मंजूरी दी गई थी. बीएमसी की देखरेख में चलने वाले देवनार बूचड़खाने में हर रोज 6 हजार पशु काटे जाते हैं. आंकड़ों के मुताबिक यहां हर रोज 10 से 15 करोड़ का मांस बिकता है. यहां से मांस का एक्सपोर्ट यूएई और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में होता है.
अंदर की बात
अंदर की बात ये है कि जीएसटी लागू होने के बाद बीएमसी को ये आशंका है कि कहीं ऑक्ट्रॉय यानी चुंगी से होने वाली करीब 4 हजार करोड़ की आमदनी बंद ना हो जाए. इसलिए बीएमसी अब खर्चा घटाने और आमदनी बढ़ाने के तरीके ढूंढ रही है. इसीलिए बीएमसी का शिक्षा बजट कम किया गया है और बीएमसी के बूचड़खाने का बजट बढ़ाया गया है. रहा सवाल गुड़गांव में मीट की दुकानों के खिलाफ शिवसेना के आंदोलन का, तो महाराष्ट्र के बाहर ज्यादातर राज्यों में शिवसेना की इकाइयां मनमाने फैसले ही करती हैं.
admin

Recent Posts

YouTube का ये फीचर बड़ी काम की चीज, कुछ भी देखे नहीं सेव होगी हिस्ट्री

आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…

12 minutes ago

क्या पर्थ टेस्ट में वापसी करेंगे शुभमन गिल, मोर्ने मोर्केल ने किया खुलासा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…

21 minutes ago

राष्ट्रीय महिला आयोग ने निकाली 33 पदों पर भर्ती, जल्दी अप्लाई करें

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…

39 minutes ago

रूस की दहाड़ से चिंता में अमेरिका, कहीं परमाणु हमला न कर दें पुतिन!

सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…

1 hour ago

रिटायर लोगों के लिए खुशखबरी, दिल्ली मेट्रो दे रही नौकरी

हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…

1 hour ago

ऐसा क्या हुआ जो विधायक को बनना पड़ा नौकर का ड्राइवर, वीडियो वायरल

धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…

1 hour ago