शिवसेना का दोहरा रवैया ! गुरुग्राम में मीट दुकानें कराईं बंद, मुंबई में बूचड़खाने के लिए दिए 57 करोड़

नई दिल्ली: यूपी का इफेक्ट दिल्ली के आसपास भी नजर आने लगा है. गुरुग्राम में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सभी मीट दुकानों को नवरात्रि तक के लिए बंद करा दिया. हालांकि जिस समय शिवसैनिक गुरुग्राम में चिकन-मीट की दुकानों को बंद करा रहे थे. लगभग उसी समय मुंबई में शिवसेना के नेतृत्व वाली बीएमसी के बजट में देवनार बूचड़खाने को 57 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया गया.
अचानक एक्शन में शिवसेना
गुरुग्राम में शिवसेना के कार्यकर्ता अचानक एक्शन में नजर आए. बारी-बारी से शिवसैनिक शहर की मीट और चिकन की दुकानों पर गए और उन्हें दुकान बंद करने को कहा. शिवसैनिकों ने KFC जैसे फूड चेन आउटलेट को भी नहीं बख्शा. उन्होंने ग्राहकों को बाहर निकाल कर उसे भी जबरन बंद करा दिया. यही नहीं मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रखने का फरमान भी सुना दिया.
मंगलवार को मीट शॉप बंद करो !
शिवसेना कार्यकर्ता ऋतुराज ने कहा, ‘देश में बड़ी संख्या में हिंदू धर्म के लोग नवरात्र और हर सत्ताह मंगलवार को व्रत रखते हैं. ऐसे में इन दिनों में मीट बिकना और परोसा जाना ठीक नहीं है. ज्यादातर दुकानदारों ने हमारा साथ दिया और अपनी दुकानें बंद कर लीं. इसके अलावा जो दुकानदार राजी नहीं थे, उन्हें भी समझा-बुझाकर दुकानें बंद कराईं गई.’
शिवसेना का दोहरा रवैया !
हैरानी की बात ये है कि इस बार के बीएमसी बजट में शिक्षा का बजट 83 करोड़ कम कर दिया गया है. पिछली बार शिक्षा के लिए तेईस सौ चौरानवे करोड़ का बजट रखा गया था. जबकि इस बार शिक्षा के लिए तेईस सौ ग्यारह करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है. वहीं,दूसरी तरह देवनार बूचड़खाने के लिए बीएमसी ने 57 करोड़ रुपए दिए हैं.
पिछले साल देवनार बूचड़खाने को आधुनिक बनाने के लिए एक हजार 66 करोड़ खर्च करने की मंजूरी दी गई थी. बीएमसी की देखरेख में चलने वाले देवनार बूचड़खाने में हर रोज 6 हजार पशु काटे जाते हैं. आंकड़ों के मुताबिक यहां हर रोज 10 से 15 करोड़ का मांस बिकता है. यहां से मांस का एक्सपोर्ट यूएई और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में होता है.
अंदर की बात
अंदर की बात ये है कि जीएसटी लागू होने के बाद बीएमसी को ये आशंका है कि कहीं ऑक्ट्रॉय यानी चुंगी से होने वाली करीब 4 हजार करोड़ की आमदनी बंद ना हो जाए. इसलिए बीएमसी अब खर्चा घटाने और आमदनी बढ़ाने के तरीके ढूंढ रही है. इसीलिए बीएमसी का शिक्षा बजट कम किया गया है और बीएमसी के बूचड़खाने का बजट बढ़ाया गया है. रहा सवाल गुड़गांव में मीट की दुकानों के खिलाफ शिवसेना के आंदोलन का, तो महाराष्ट्र के बाहर ज्यादातर राज्यों में शिवसेना की इकाइयां मनमाने फैसले ही करती हैं.
admin

Recent Posts

अपने ही लोगों की दुश्मन बनी म्यांमार सेना, किए हवाई हमले, 40 की मौत, कई घायल

पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…

50 seconds ago

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा, प्लांट की चिमनी गिरने से 5 मजदूरों की मौत, कई घायल

छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…

7 minutes ago

रोजगार मांगो के तो लाठियां पड़ेगी, 80 लाख की डकैती का खुला राज, चंद्रशेखर आजाद ने किया पर्दाफाश

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…

10 minutes ago

महाकुंभ में थूक जिहाद करेंगे कट्टरपंथी! iTV में सामने आई अंदर की बात, आग-बबूला हुए योगी

जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…

16 minutes ago

जनवरी में आयोजन होगा भारतीय फिल्म महोत्सव जर्मनी, इन फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…

30 minutes ago

इस शर्त पर खेलेंगे बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी, न्यूजीलैंड में विशेषज्ञ से भारतीय गेंदबाज ने ली सलाह

Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…

38 minutes ago