Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • संशोधन के साथ GST से जुड़े सभी चार विधेयक लोकसभा में पारित

संशोधन के साथ GST से जुड़े सभी चार विधेयक लोकसभा में पारित

जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स से जुड़े चार चार बिल लोकसभा में पारित हो गए हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को ये बिल सदन के पटल पर रखा था वहीं मंगलवार को उन्होंने पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग में बीजेपी सांसदों को बिल की खासियत और उसके प्रभाव के बारे में जानकारी दी थी.

Advertisement
  • March 29, 2017 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स से जुड़े चार चार बिल लोकसभा में पारित हो गए हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को ये बिल सदन के पटल पर रखा था वहीं मंगलवार को उन्होंने पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग में बीजेपी सांसदों को बिल की खासियत और उसके प्रभाव के बारे में जानकारी दी थी.
 
वहीं आज सदन में सेंट्रल जीएसटी, इंटीग्रेटेड जीएसटी, यूनियन टेरेट्री जीएसटी और मुआवजा कानून को लेकर करीब 6 घंटों तक चर्चा चली. बीजेपी को उम्मीद है कि सभी पक्षों की सहमति के बाद एक जुलाई से जीएसटी देशभर में लागू कर दिया जाएगा. 
 
जीएसटी बिल पास होने पर पीएम नरेंद्र  मोदी ने भी ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा नया साल, नया कानून और नया भारत. गौरतलब है कि एक राष्ट्र एक कर का प्रस्ताव 11 साल पहले आया था लेकिन उस वक्त राजनीतिक सहमति नहीं बनने की वजह से इसे लागू नहीं किया जा सका था. 
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement