नई दिल्ली: बुधवार को राज्यसभा में सरकार के फाइनेंस बिल 2017 को पांच संशोधनों के साथ मंजूरी दे दी गई. इनमें से तीन संशोधन कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह ने जबकि दो संशोधन की मांग सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी की तरफ से रखे गए.
वोटिंग के समय तृणमूल कांग्रेस के दस सदस्यों ने सदन से वाकऑउट कर दिया. गौरतलब है कि 245 सदस्यों वाली राज्यसभा में बीजेपी के 56 सांसद हैं जबकि एनडीए के साथ कुल 74 सांसद हैं.
इससे पहले फाइनेंस बिल पर चर्चा करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सभी सरकारी सुविधाओं के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य करने के प्रस्ताव का जबरदस्त समर्थन किया. उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी और टैक्स में घपलेबाजी रोकने के लिए ये बहुत जरूरी कदम है.
इसपर कांग्रेस नेता पी चिंदबरम ने सरकार से पूछा कि क्या वो आधार कार्ड की जानकारी लीक ना होने की गारेंटी दे सकती है. इसपर वित्त मंत्री ने हैकिंग की आशंका को दरकिनार नहीं किया जा सकता. लेकिन हमें साइबर सुरक्षा को मजबूत बनाना होगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा में चूक हुई तो हैकिंग की घटना हो सकती है और ये दुनिया में कहीं भी हो सकती है.