मुंबई: एयरलाइंस कर्मचारी से मारपीट करने वाले शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ को प्लेन में टिकट ना मिलने के बाद अब कार से दिल्ली तक का सफर करना पड़ रहा है.
सूत्रों के मुताबिक गायकवड़ बुधवार शाम तक दिल्ली पहुंचेंगे जिससे बुधवार को संसद की कार्रवाई में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. दरअसल गायकवाड़ ने आज भी हैदराबाद से दिल्ली के लिए फ्लाइट में टिकट बुक की थी जिसे एयरलाइंस ने कैंसिल कर दिया था. इससे पहले मंगलवार को भी उन्होंने मुंबई से दिल्ली के लिए फ्लाइट की टिकट बुक की थी जिसे कैंसिल कर दिया गया.
रविंद्र गायकवाड़ ने बीते गुरूवार को एयर इंडिया के एक कर्मचारी की चप्पल से पिटाई कर दी थी जिसके बाद से पांच एयरलाइंस कंपनियों ने उन्हें टिकट ना देने का फैसला किया था.