Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पहली बार अपने दोनों बच्चों रूही और यश को लेकर घर पहुंचे करन जौहर

पहली बार अपने दोनों बच्चों रूही और यश को लेकर घर पहुंचे करन जौहर

सेरोगेसी के जरिए हाल ही में जुड़वा बच्चों रूही और यश के पिता बने फिल्म निर्माता और निर्देशक करन जौहर आज पहली बार अपने दोनों बच्चों को अस्पताल घर लेकर पहुंचे. इस दौरान करन जौहर के बहुत से करीबी दोस्त भी उनके घर पर मौजूद नजर आए.

Advertisement
  • March 29, 2017 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: सेरोगेसी के जरिए हाल ही में जुड़वा बच्चों रूही और यश के पिता बने फिल्म निर्माता और निर्देशक करन जौहर आज पहली बार अपने दोनों बच्चों को अस्पताल घर लेकर पहुंचे. इस दौरान करन जौहर के बहुत से करीबी दोस्त भी उनके घर पर मौजूद नजर आए.
 
जन्म लेने के बाद से ही रूही और यश को अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड में रखा गया था. बुधवार को करन अपने दोनों बच्चों को लेने अस्पताल पहुंचे. दरअसल फरवरी में सेरोगेसी के जरिए रूही और यश का जन्म हुआ था लेकिन पांच मार्च को ये खबर मीडिया में आई. 
 
गौरतलब है कि करन जौहर ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के जन्म की सूचना खुद देते हुए कहा था कि बच्चों की मां हीरु जौहर बच्चों की देखभाल करेंगी. करन ने अपने बेटे को अपने दिवंगत पिता यश जौहर का नाम दिया है जबकि बेटी रूही का नाम भी उनकी मां के नाम से मिलता जुलता है.  

Tags

Advertisement