लखनऊ: योग महोत्सव में बुधवार को योग गुरू बाबा रामदेव और सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की है. महोत्सव को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि नमाज और सूर्य नमस्कार में मिलता-जुलता है. वह मुस्लिम बंधुओं के नमाज पढ़ने की क्रिया से मिलती-जुलती हैं. उन्होंने कहा कि योग किसी जाती, उम्र या फिर लिंग का मोहताज नहीं रहा है. साल 2014 से पहले योग की बात सांप्रदायिक कही जाती थी.
आदित्यनाथ ने कहा कि योग से हर समस्या का समाधान कर सकते हैं. योग से बड़ी क्रांतीकारी आ सकती है. योगी ने कहा, ‘हालांकि कुछ लोगों को योग में नहीं भोग में विश्वास है. इस तरह के वही लोग हैं, जिन्होंने समाज को तोड़ा है और जाति-धर्म के आधार पर बांट रखा है.’
उन्होंने कहा कि योग कई बीमारियों से निपटने के लिए लाभप्रद है. हमेशा योग करने वाला व्यक्ति शुरू से लेकर अंत तक पूरी तरह स्वस्थ रहता है. यूपी सरकार योग को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी. सीएम ने कहा कि जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से बढ़कर है.
योग महोत्सव में योगी आदित्यानाथ ने साथ ही एक बड़ा बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि आजकल लोग साधु-संतों को भीख तक नहीं देते लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे सबसे बड़े प्रदेश का सीएम बना दिया. योगी ने आगे कहा, ‘पीएम मोदी ने मुझे यूपी का सीएम बना दिया. यूपी की बेहतरी के लिए हम बड़े फैसले लेने में हिचकेंगे नहीं. मैं पूरा यूपी घूमा हूं और इसके सभी बीमारियों का इलाज करूंगा.’ योगी ने साथ ही कहा, ‘जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुझे सीएम बनने का बात बताई तो मेरे पास एक जोड़ी ही कपड़े थे.