मुंबई: देश की सबसे अमीर महानगर पालिका मुंबई महानगर पालिका का आज बजट पेश हुआ है. इस बार का बजट 25 हजार एक सौ इकतालीस करोड़ का है. जबकि साल 2016-17 में यह बजह लगभग 37 हजार करोड़ का था.
खबर के अनुसार इस बार मुंबई महानगर पालिका का आज पिछले साल के मुकाबले कम किया गया है. इसके साथ ही इस बार बजट को पारदर्शी बनाने की कोशिश की गई है. इसके अलावा बजट शिवसेना के घोषणापत्र पर आधारित है. वहीं बजट की मुख्य बातें इस प्रकार है..
1. कोस्टल रॉड की पूरी लगत 15 हजार करोड़ रुपये है जबकि इस बार कोस्टल रॉड के लिए हजार करोड़ रुअपये आवंटित किया गया.
2. मीठी रिवर को प्रदुषण मुक्त करने के लिए 25 करोड़ आवंटित किया गया जिसमें वाटर प्यूरिफिकेशन भी है शामिल.
3. देवनार बूचड़खाने को मिला 57 करोड़.
4. BMC ने बजट में साढ़े 3 करोड़ रुपये cctv सिस्टम के लिए दिए.
5. अस्पतालों की सुरक्षा बढ़ने के लिए 15.11 करोड़.
6. सड़क और यातयात के लिए 1 हजार 8 सौ 83 करोड़.
7. हेल्थ विभाग को मिला 793 करोड़.
8. BMC के बड़े अस्पतालों को 1 हजार 94 करोड़.
9. मेडिकल कॉलेजेस को 336 करोड़.
10. वाटर ऑपरेशन डिपार्टमेंट को 2 हजार 2 सौ 49 करोड़