नई दिल्ली : दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज की खबरों का केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने खंडन किया है. गृह राज्यमंत्री ने लोकसभा में एक सवाल के जबाव में कहा कि वर्तमान स्थिति में भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट सीरीज संभव नहीं है. इससे पहले बीसीसीआई ने भी इस प्रकार की खबरों का खंडन किया था.
इससे पहले खबरें आ रही थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच क बार फिर से क्रिकेट सीरीज की शुरुआत हो सकती है. ऐसी उम्मीद है कि इस साल के अंत में भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज खेली जा सकती है. हालांकि बीसीसीआई को अभी इस बारे में भारत सरकार की अनुमति की जरुरत है.
बीसीसीआई ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर दुबई में भारत-क्रिकेट मैच खेलने की मांग की है. बीसीसीआई चाहता है कि दोनों देशों के बीच दुबई में 3 टेस्ट, 5 वनडे और 2 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाए. बीसीसीआई ने सरकार की अनुमति मांगने के लिए गृह मंत्रालय से संपर्क किया है. सूत्रों के मुताबिक यह सीरीज दुबई में खेली जा सकती है.