नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीजेपी सासंदों के साथ नाश्ते के वक्त मुलाकात की और उन्हें कई अहम निर्देश भी दिए. पीएम मोदी ने सभी सांसदों से कहा कि वह जनहित के सभी कार्यों को सोशल मीडिया पर शेयर करें.
पीएम मोदी ने सभी सासंदों से लोगों की समस्या सुनने को भी कहा और सभी को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने का निर्देश भी दिया.
बता दें कि इन दिनों पीएम मोदी सभी राज्यों के बीजेपी सांसदों से मुलाकात कर उन्हें कई अहम निर्देश दे रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने गुजरात के बीजेपी सांसदों को नाश्ते पर बुलाया था और कई अहम निर्देश भी दिए थे.
पीएम मोदी ने गुजरात चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी सांसदों को अभी से तैयारियों में जुटने की सलाह दी थी. प्रधानमंत्री ने सांसदों को गरीबों से मिलने और उनके साथ झोपड़ियों में रात गुजारने को कहा था. उन्होंने सांसदों को गरीबों की समस्याओं को जानने का निर्देश दिया है.
इससे पहले प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की शानदार जीत के बाद राज्य के सभी बीजेपी सांसदों को बधाई देने के लिए चाय पर बुलाया था और कई अहम हिदायतें भी दीं.