शिवसेना कार्यकर्ताओं ने गुरुग्राम के मीट दुकानदार को नोटिस जारी कर कहा की नवरात्री के दौरान और मंगलवार के दिन दुकान बंद रखे.
चंडीगढ़: शिवसेना कार्यकर्ताओं ने गुरुग्राम के मीट दुकानदार को नोटिस जारी कर कहा की नवरात्री के दौरान और मंगलवार के दिन दुकान बंद रखे. इस नोटिस से हरियाणा के होटल, रेस्ट्रो के कारोबार पर काफी असर पड़ेगा.
Haryana: Shiv Sena workers give notice to meat shops in Gurugram.Ask owners to remain shut during #Navratri and on tuesdays pic.twitter.com/7G6hxCimo9
— ANI (@ANI_news) March 29, 2017
इस दौरान कार्यकर्ता नॉनवेज बेचने वाले बड़े शोरूम, बिस्मिला मस्जिद मार्किट सहित शहर में अन्य स्थानों पर चल रही मीट की दुकानों पर पहुंच गए. यहां उन्होंने दुकानदारों से बात कर नवरात्रि के दौरान व प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को मीट की दुकानें बंद करने का आग्रह किया. इसे ज्यादातर दुकानदारों ने स्वीकार कर लिया.
हालांकि कुछ दुकानदारों द्वारा दुकान बंद करने का विरोध किया गया, जिन्हें साथी दुकानदारों व शिव सैनिकों ने समझाया. इसके बाद उन्होंने भी अपनी नानवेज की दुकान बंद कर ली. इस दौरान मुख्य रूप से जिला सचिव रोहताश यादव भी मौजूद रहे.