नई दिल्ली : इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि बीजेपी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना के चलते उन्हें कई धमकी भरे ईमेल मिल रहे हैं. इन ईमेल में उन्हें ‘दिव्य महाकाल’ से सजा की चेतावनी दी गई है. सभी में एक जैसी ही बात लिखी है साथ ही इनमें पत्रकारों और नेताओं को मार्क किया गया है.
58 साल के गुहा ने दावा किया कि मेल में यह चेतावनी भी दी गई कि वह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की भी आलोचना नहीं करें. उन्होंने कहा कि मुझे यह चेतावनी भी दी गई कि दुनिया को बदलने के लिए दिव्य महाकाल की ओर से चुने गए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त नरेंद्र मोदी और अमित शाह की आलोचना नहीं करूं.
बता दें कि दिसंबर 2015 में गुहा ने मौजूदा सरकार को बुद्धिजीवियों का विरोध करने वाली देश की अब तक की सबसे बड़ी सरकार करार दिया था. बीते साल नवंबर में टाइम्स लिटरेचर फ़ेस्टिवल में उन्होंने कहा था कि उन्हें पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और पीएम मोदी में समानताएं दिखती हैं.
रामचंद्र गुहा एक मशहूर इतिहासकार हैं. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को चलाने वाली क्रिकेट प्रशासकों को कमेटी में उन्हें भी शामिल किया था. वह एक बेहतरीन क्रिकेट इतिहासकार भी हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट के बारे में उनकी जबर्दस्त जानकारी है. वह इस संबंध में देश-दुनिया के महत्वपूर्ण अखबारों में कॉलम भी लिखते रहे हैं.