डोनाल्ड ट्रंप के न्यौते पर 2017 के अंत में अमेरिका दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी क बार फिर से इस साल के अंत में अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे और उनकी मेजबानी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को यूपी और उत्तराखंड के चुनावों में मिली जीत को लेकर फोन करके बधाई दी थी. साथ ही अमेरिका आने का आमंत्रण भी दिया था. हालांकि, पीएम मोदी के दौरे की तारीख तय नहीं है.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप के न्यौते पर 2017 के अंत में अमेरिका दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

Admin

  • March 29, 2017 4:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पीएम मोदी क बार फिर से इस साल के अंत में अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे और उनकी मेजबानी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को यूपी और उत्तराखंड के चुनावों में मिली जीत को लेकर फोन करके बधाई दी थी. साथ ही अमेरिका आने का आमंत्रण भी दिया था. हालांकि, पीएम मोदी के दौरे की तारीख तय नहीं है. 
 
 
इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन कर दोस्ती की मिसाल पेश की थी. अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालने के चार दिन बाद डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर हुई अपनी बातचीत में भारत को एक ‘सच्चा दोस्त और साझेदार’ बताया था. अब व्हाइट हाउस से राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कहा है कि वह इस साल के अंत में पीएम मोदी को वाशिंगटन में आयोजित करने के लिए उत्सुक हैं.
 
24 जनवरी रात को दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर हुई अपनी बातचीत में एक दूसरे को अपने-अपने देश आने का न्यौता भी दिया. व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत में राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि भारत को अमेरिका एक सच्चा दोस्त और दुनियाभर की चुनौतियों से निपटने में एक सहयोगी मानता है.
 
अमेरिकी दौरे से पहले पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप जुलाई में जर्मनी में होने वाली जी-20 समिट में मिलेंगे. डॉनल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद दुनिया के कुछ प्रमुख नेताओं से बात की थी जिसमें पीएम मोदी भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें सबसे पहले जीत की बधाई देने वाले नेताओँ में से एक थे.

Tags

Advertisement