नई दिल्ली : एमसीडी चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है और टिकट बंटवारे पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. कोई टिकट कटने से नाराज है तो कोई पैसे मांगने का आरोप लगा रहा है.
बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच की सियासी लड़ाई बढ़ती जा रही है. इस बार के चुनावों में स्वराज इंडिया और एआईएमआईएम के भी उतरने से सियासी पार और चढ़ गया है. सभी दल अपनी-अपनी गोटियां फिट करने में व्यस्त हैं. वहीं, नेताओं के दल बदलने का दौर भी शुरू हो गया है.
लेकिन, इन सबके बीच जनता की समस्याओं पर कौन ध्यान दे रहा है? लोगों के मुद्दे और उनकी समस्या को कौन उठा रहा है? इंडिया न्यूज के खास शो ‘दिल्ली के दंगल’ में संगम विहार और त्रिनगर इलाकों में की गई इन्हीं सवालों की पड़ताल. वीडियो में देखें पूरा शो.