IFFCO कनेक्शन्स 2017: लखनऊ और बेंगलुरू में IIMC एलुम्नाई का जमावड़ा

IIMC एलुम्नाई एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश और कर्नाटक चैप्टर ने लखनऊ और बेंगलुरू में सालाना मीट IFFCO कनेक्शन्स 2017 का आयोजन किया जहां एशिया के सबसे बड़े मास कम्युनिकेशन संस्थान IIMC के पुराने छात्र-छात्रा पहुंचे.

Advertisement
IFFCO कनेक्शन्स 2017: लखनऊ और बेंगलुरू में IIMC एलुम्नाई का जमावड़ा

Admin

  • March 28, 2017 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ/ बेंगलुरू: IIMC एलुम्नाई एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश और कर्नाटक चैप्टर ने लखनऊ और बेंगलुरू में सालाना मीट IFFCO कनेक्शन्स 2017 का आयोजन किया जहां एशिया के सबसे बड़े मास कम्युनिकेशन संस्थान IIMC के पुराने छात्र-छात्रा पहुंचे.
 
IIMC Alumni Lucknow
 
इस साल कैंपस वाले टीचर्स थीम के तहत दिल्ली के अलावा देश के 11 राज्यों में आयोजित हो रहे इस सालाना मिलन समारोह में IIMC के वैसे पुराने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है जो अब शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं.
 
IIMC Alumni Bengaluru
 
लखनऊ मीट को IIMC एलुम्नाई एसोसिएशन के यूपी चैप्टर के अध्यक्ष संतोष वाल्मीकि, उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, महासचिव पंकज झा, संगठन सचिव कमलेश राठौर, भाई शैली के अलावा प्रसिद्ध गीतकार और लेखक नीलेश मिश्रा ने भी संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि IIMC की एशिया में अपनी साख है और इस साख को बरकरार रखना पूर्व छात्र-छात्राओं की प्राथमिकता है. इसके लिए समय-समय पर नए और पुराने बैच का मिलना बहुत
ज़रूरी है.
 
IIMC Alumni Association
 
मीट में एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक सिंह, राष्ट्रीय संगठन सचिव विजय पांडे, कानपुर सब चैप्टर के अध्यक्ष प्रवीण मोहता, वाणिज्य कर अधिकारी तरुण निशांत, पत्रकार सुशील चंद्र तिवारी और यश भारती सम्मान से सम्मानित लेखक मणिंद्र मिश्रा भी शामिल हुए.
 
IFFCO Connections 2017
 
बेंगलुरू मीट में IIMC एलुम्नाई एसोसिएशन के कर्नाटक चैप्टर के अध्यक्ष रमेश मुनियप्पा, संगठन सचिव चैतन्या कृष्णराजू, ट्रेजरर सुरभि शांडिल्य के अलावा वरिष्ठ पत्रकार प्रसाद सान्याल और लेखिका पूजा उपाध्याय ने अपने विचार रखे. बेंगलुरू मीट में संगठन के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रसाद सान्याल, धीरेन दुखु और पूर्व राष्ट्रीय संगठन सचिव रीतेश वर्मा भी शामिल हुए.
 
IIMC Connections 2017
 
लखनऊ और बेंगलुरू मीट के साथ ही IIMC एलुम्नाई एसोसिएशन के इस साल आयोजित हो रहे 12 में से 5 सालाना मिलन समारोह पूरे हो गए हैं. इनका अगला एलुम्नाई मीट 2 अप्रैल को बिहार के पटना और गुजरात के अहमदाबाद में होगा.
 
Connections 2017

Tags

Advertisement