नई दिल्ली : यूपी की सत्ता को संभाले योगी आदित्यनाथ को 9 दिन का वक्त हो गया लेकिन आदित्यनाथ ने अभी तक सीएम आवास में प्रवेश नहीं किया है. तमाम शुद्दिकरण, रंग रोगन के बावजूद कहा जा रहा है कि सीएम एक दिन बाद 5 कालिदास मार्ग के बंगले में प्रवेश करेंगे.
आज नवरात्र का पहला दिन है. हिन्दू केलेंडर में नए साल की शुरुआत भी है लेकिन बावजूद इसके योगी ने आज की तिथी को प्रवेश के लिए नहीं चुना.
सवाल ये है कि आखिर इतनी देरी क्यों? क्या सीएम आवास में कोई बड़ा वास्तुदोष है, जिसे लेकर योगी संशय में है? 22 करोड़ की आबादी वाले राज्य के सीएम ने तमाम फैसले बड़ी तेजी से लिए लेकिन गृह प्रवेश के फैसले में इतनी सावधानी के पीछे क्या वजह है? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘जवाब तो देना होगा!’. वीडियो में देखें पूरा शो.