नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है. धर्मशाला में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने 8 विकेटों से मैच में जीत दर्ज कर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली.
इससे पहले चार टेस्ट मैचों की शुरुआत में भारत को पहले पुणे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद भारतीय टीम पर दबाव देखा गया. लेकिन पहले टेस्ट मैच में हार के बाद टीम ने बेंगलुरु टेस्ट में वापसी कर मैच में जीत हासिल की. इसके बाद रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत जीत दर्ज करते-करते रह गया और मैच ड्रॉ हो गया. वहीं आखिरी टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर शुरू से ही पकड़ बनाकर रखी और चौथे दिन में ही मात दे दी.
विराट की कप्तानी का रिकॉर्ड
विराट की कप्तानी में टीम इंडिया की ये लगातार 7वीं सीरीज जीत है. विराट से आगे अब सिर्फ 9 लगातार सीरीज जीत के साथ रिकी पॉन्टिंग ही है. तीनों फॉर्मेट मिलाकर विराट की ये लगातार 9वीं सीरीज जीत है. इस मामले में विराट सर्वश्रेष्ठ भारतीय कप्तान हैं. इसके साथ ही हर टीम के खिलाफ एक समय पर ट्रॉफी कब्जा करने वाली टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बाद दुनिया की तीसरी टीम है.
इस पूरी सीरीज में खेल के साथ ही विवादों ने भी काफी तूल पकड़ा. जिसका भी टीम इंडिया ने कंगारूओं को मुंहतोड़ जवाब दिया. वीडियो में देखें पूरा शो…