नई दिल्ली: सरकार ने बाघ अभ्यरणों में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री शूटिंग पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है. दरअसल आरोप है कि बीबीसी ने कांचीरंगा पार्क में शूट की गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म में ‘शूट टू किल’ पॉलिसी को गलत तरीके से पेश किया.
पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे ने लोकसभा में लिखित जवाब देते हुए कहा कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री में काफी विसंगतियां हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बीबीसी की उस डॉक्यूमेंट्री से वाकिफ है जिसमें उन्होंने सीआरपीसी की धारा 197 के तरह वन कर्मचारियों को शूट टू किल यानी मारने के लिए गोली चलाने की छूट दी है.
पर्यावरण माधव दवे ने ये भी कहा कि बीबीसी को इस शर्त के साथ बाघ अभ्यरण में डॉक्यूमेंट्री शूट करने की अनुमति दी गई थी कि वो इसे चलाने से पहले दिखाएंगे लेकिन बीबीसी ने ऐसा नहीं किया.
विदेश मंत्रालय से भी मांग की गई है कि इस डॉक्यूमेंट्री को शूट करने वाले प्रोड्यूसर का वीजा रद्द किया जाए साथ ही क्रू मेंबर्स पर भी कुछ समय के लिए प्रतिबंध लगाया जाए.