उफा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के उफा शहर पहुंच गए हैं, जहां वो ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि एससीओ में मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ आमने-सामने होंगे, तो उनके बीच अनौपचारिक बातचीत भी हो सकती है. वैसे शिखर सम्मेलनों से […]
उफा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के उफा शहर पहुंच गए हैं, जहां वो ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि एससीओ में मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ आमने-सामने होंगे, तो उनके बीच अनौपचारिक बातचीत भी हो सकती है.
वैसे शिखर सम्मेलनों से पहले प्रधानमंत्री मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात होने जा रही है. इन मुलाकातों में भी पाकिस्तान अहम एजेंडा हो सकता है. हाल ही में चीन ने जिस तरह आतंकवादी लखवी के सवाल पर पाकिस्तान की तरफदारी की, उससे ये सवाल है कि आखिर चीन ने लखवी के मामले में भारत को इतना बड़ा धोखा क्यों दिया? आज बीच बहस में उफा गए इंडिया न्यूज के एडिटर-इन-चीफ दीपक चौरसिया के साथ इसी पर चर्चा की गई कि क्या शी जिनपिंग से इस सवाल का जवाब मांगेंगे मोदी ?