Advertisement

मार्च में ही पड़ी मई-जून जैसी गर्मी, लोग हो गए बेहाल

ग्वालियर में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, मार्च के महीने में ही मई और जून जैसी गर्मी पड़ रही है. 28 मार्च को ग्वालियर का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री दर्ज किया गया है. गर्मी से बचने के लिए लोग रसीले फल और जूस का सहारा ले रहे है.

Advertisement
  • March 28, 2017 12:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ग्वालियर : ग्वालियर में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, मार्च के महीने में ही मई और जून जैसी गर्मी पड़ रही है. 28 मार्च को ग्वालियर का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री दर्ज किया गया है. गर्मी से बचने के लिए लोग रसीले फल और जूस का सहारा ले रहे है.
 
ग्वालियर के चंबल और अंचल में गर्मी का असर अब बढ़ने लगा है, ग्वालियर में तापमान 40.2 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं हवाओं में भी अब गर्मी बढ़ गई है. अप्रैल और मई के महीने में गर्मी का ग्राफ अभी और बढेगा, गर्मी का आलम ये है कि शहर के लोग फल और जूस का सहारा ले रहे हैं. दोपहर के वक्त लोग घरों में रहते हैं जो लोग दोपहर में निकल रहे हैं वो अपने पूरे इंतजाम के साथ बाहर निकल रहे हैं. 
 
मौसम विभाग की मानें तो 28 मार्च को ग्वालियर का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री दर्ज किया गया जिसने गर्मी का करीब दस साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा जिससे लोगों को और भी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही तेज धूप के साथ लू भी चलने की संभावना जताई जा रही है.
 
मार्च माह में जून जैसी गर्मी पड़ने से शहर में जल संकट भी गहरा गया है नगर निगम के दायरे में आने वाले कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत होने लगी है, वहीं नगर निगम ग्वालियर के महापौर का कहना है कि सभी क्षेत्रों में पानी की पूर्ति की जाएगी. गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी होने लगती है और इस पानी की कमी को फल और जूस के जरिए पूरा किया जा सकता है. 
 
 

Tags

Advertisement