पहली बार संसद में मना हिंदू नववर्ष का उत्सव, हर जगह हुई कलश से सजावट

यह पहला मौका था जब हिंदू नववर्ष का स्वागत कुछ इस तरह से किया गया. पहली बार देश की संसद में गुड़ी पड़वा, वर्ष प्रतिपदा इतने भव्य तरीके से मनाया गाय. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली बार संसदीय इतिहास में पहली बार हिंदू पंचांग के नए साल के मौके पर नूतन संवत्सर समारोह का आयोजन किया गया. जहां सांसदों के लिए खास भोज का इतंजाम किया गया साथ ही गुड़ी पड़वा की प्रतीक गुड़ी भी टांगी गई.

Advertisement
पहली बार संसद में मना हिंदू नववर्ष का उत्सव, हर जगह हुई कलश से सजावट

Admin

  • March 28, 2017 10:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: यह पहला मौका था जब हिंदू नववर्ष का स्वागत कुछ इस तरह से किया गया. पहली बार देश की संसद में गुड़ी पड़वा, वर्ष प्रतिपदा इतने भव्य तरीके से मनाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक संसदीय इतिहास में पहली बार हिंदू पंचांग के नए साल के मौके पर नूतन संवत्सर समारोह का आयोजन किया गया. जहां सांसदों के लिए खास भोज का इतंजाम किया गया साथ ही गुड़ी पड़वा की प्रतीक गुड़ी भी टांगी गई.
 
इस आयोजन की मेज़बानी लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन कर रही हैं तो दूसरी तरफ मेहमान के तौर पर दोनों सदनों के सांसद और संसद का पूरा स्टाफ होगा. सचिवालय सूत्रों के मुताबिक, आयोजन के लिए संसद में महाराष्ट्र शैली में जहां गुड़ी टांगी गई वहीं खास दक्षिण भारतीय रंगोली की सज्जा भी की गई. इस समारोह के लिए संसद के कोर्टयार्ड 9 के पास एक विशेष प्रांगण को कलशों से भी सजाया गया जो देखने में काफी सुंदर लग रहा था.
 
हालांकि यह समारोह एक कामकाजी आयोजन है. इसलिए उत्सव भोज का समय संसद के किसी रोजमर्रा दिन की तरह दोपहर के भोजनावकाश के वक्त रखा गया है. सो, श्रीखंड और हलवे की मिठास का स्वाद लेने के बाद सांसदों को सदन में बैठना होगा.
 
सूत्रों के मुताबिक, आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. वर्ष प्रतिपदा के साथ ही शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि के दौरान पीएम मोदी चूंकि उपवास रखते हैं लिहाजा उनके और अन्य उपवासी सांसदों के लिए सात्विक भोज, नींबू पानी व फलाहार की भी खास व्यवस्था की गई है.
 
इस आयोजन के लिए लोकसभा अध्यक्ष की ओर से निमंत्रण के साथ ही सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं को उपस्थिति का आत्मीय आग्रह भी किया गया है. इतना ही नहीं सूत्र बताते हैं कि आयोजन के लिए जीएसटी की बहस को 28 की बजाए 29 मार्च के लिए मुकर्रर किया गया है. ताकि सुस्वादी भोज के बाद सांसदों को पेचीदा जीएसटी बिल पर बहस में ना जुटना पड़े.
 
महत्वपूर्ण है कि भारत में हिंदी पंचाग के अनुसार नए साल की शुरुआत चैत्र माह की पहली तिथि से होती है. विक्रम संवत्सर का नया वर्ष भी इसी तिथि से शुरू होता है. इससे पहले रविवार को केंद्रीय सूचना प्रसारण व शहरी विकास मंत्री एम वैंकया नायडू ने तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में मनाए जाने वाले नववर्षोत्सव यानी उगाड़ी का आयोजन किया था. इस समारोह में पीएम मोदी भी पहुंचे थे.
 
 

Tags

Advertisement