शिवसेना ने लोकसभा में उठाया गायकवाड़ का मुद्दा, कहा- कपिल शर्मा पर बैन नहीं, हमारे सांसद पर क्यों

एयर इंडिया के अफसर की पिटाई करने वाले अपने सांसद रवींद्र गायकवाड़ के हवाई सफर पर लगे बैन का मुद्दा शिवसेना ने लोकसभा में उठाया और केंद्र सरकार से बैन हटाने की मांग की. शिवसेना सांसद आनंदराव अड़सुल ने कहा कि गायकवाड़ ने मारपीट की वो गलत है

Advertisement
शिवसेना ने लोकसभा में उठाया गायकवाड़ का मुद्दा, कहा- कपिल शर्मा पर बैन नहीं, हमारे सांसद पर क्यों

Admin

  • March 27, 2017 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: एयर इंडिया के अफसर की पिटाई करने वाले अपने सांसद रवींद्र गायकवाड़ के हवाई सफर पर लगे बैन का मुद्दा शिवसेना ने लोकसभा में उठाया और केंद्र सरकार से बैन हटाने की मांग की. शिवसेना सांसद आनंदराव अड़सुल ने कहा कि गायकवाड़ ने मारपीट की वो गलत है और उन पर केस भी हो चुका है लेकिन एयरलाइंस कंपनियों ने उन पर जो बैन लगाया है वो भी गलत है.  
 
 
‘एयरलाइंस कंपनियों का प्रतिबंध गलत’
आनंदराव ने ये कहा कि कुछ विवाद थे. उन्होंने एयर इंडिया के एक कर्मचारी को पीटा. मैं सहमत हूं, यह गलत है. एयर इंडिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और जो भी नतीजे होंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे. यह कोई समस्या नहीं है. समस्या यह है कि सभी एयरलाइंस की कंपनियों ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया है. 
 
 
‘कपिल ने किया था उन पर नहीं लगा प्रतिबंध’
आनंदराव ने ये भी कहा कि कॉमेडियन कपिल शर्मा ने शराब पीकर आस्ट्रेलिया जाने वाले एक फ्लाइट में मारपीट की, कंपनी के एक कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार किया था लेकिन उन पर बैन नहीं लगा पर सांसद पर बैन लगा दिया. जो लोगों का प्रतिनिधित्व करता है. इस पर नागरिक उड्डयन मंत्री गजपति राजू ने कहा कि विमान में सुरक्षा का जो कायदा होता है वो सभी के लिए एक है और सांसद भी किसी अन्य यात्री की तरह ही सफर करते हैं. 
 
 
शिवसेना ने किया प्रदर्शन
एयर इंडिया के अफसर की पिटाई करने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के समर्थकों ने उस्मानाबाद बंद बुलाया है. शिवसेना ने एयर इंडिया के खिलाफ मोर्चा खोला है. एयर इंडिया समेत तमाम एयरलाइंस ने गायकवाड़ के हवाई सफर पर बैन लगा दिया है. जिससे खफा उनके समर्थकों ने उस्मानाबाद में बंद बुलाया. जिससे दुकानें और बाजार बंद रहे. शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उस्मानाबाद के साथ-साथ उमरगा, परंडा, तुलजापुर में भी प्रदर्शन किया और इलाके में बाइक रैली भी निकाली.
 
 
सुमित्रा महाजन से मिले शिवसेना सांसद
बता दें कि शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के मामले को लेकर शिवसेना सांसद सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मिले थे. साथ ही स्पीकर से गायकवाड़ को यात्रा की परमिशन दिलाने की मांग की. महाजन का कहना है कि इस मामले पर सभी पक्षों को शांति से बैठकर को रास्ता निकालना चाहिए. महाजन ने बताया कि शिवसेना सांसद और नागरिक उड्डयन मंत्री ने उनसे मुलाकात की है. 

Tags

Advertisement