नई दिल्ली: सरकार ने पद्म पुरस्कारों के लिए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, आध्यात्मिक गुरू गुरमीत राम रहीम और तबला वादक ज़ाकिर हुसैन के नाम पर विचार करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.
अंग्रेजी अखाबर द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अवार्ड की लिस्ट में अनु मलिक, अरनब गोस्वामी, डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम और एम एस धोनी का नाम भी शामिल था लेकिन अब इन नामों को लिस्ट से हटा दिया गया है.
इन सबमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि एम एस धोनी का नाम हटा दिया गया है जबकि विराट कोहली को पिछले साल ही पद्म अवार्ड मिल चुका है. धोनी की कप्तानी में भारत टी-20 वर्ल्ड कप, वन डे वर्ल्ड कप चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है.
इस साल 89 पद्म अवॉर्ड दिए जायेंगे. इनमें 7 पद्म विभूषण, 7 पद्म भूषण और 75 पद्म श्री अवॉर्ड् दिए जायेंगे. इन नामों की घोषणा जनवरी में ही हो गई थी. अवॉर्ड् सेरेमनी अगले महीने यानी अप्रैल में राष्ट्रपति भवन में होगी.