नई दिल्ली: शिवसेना के चप्पलबाज सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने आज संसद में एयर इंडिया के कर्मचारी की पिटाई मामले में सफाई दी. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया का कर्मचारी ने भी उनके साथ सही व्यवहार नहीं किया. उन्होंने मामले की जांच कराने की मांग की.
रविंद्र गायकवाड़ ने इस दौरान सदन में कुछ ऐसे कमेंट किए जिससे मामला और भड़क गया. उनके भाषण से जुड़ीं दस बड़ी बातें.
1. साउथ अफ्रीका में महात्मा गांधी को ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया. सालों तक अमेरिका पीएम नरेंद्र मोदी को वीजा देने से मना करता रहा. उसी तरह मुझे प्लेन में बैठने नहीं दिया जा रहा है.
2. मैं बाला साहेब ठाकरे का अनुयायी हूं, मुझे छत्रपति शिवाजी की तरह लड़ना सिखाया गया है.
3. करीब 45 मिनट तक एक के बाद एक कई आदमी आए और मुझसे पूछने लगे कि क्या हुआ? आखिरी में एयर इंडिया का एक स्टाफ मेरे पास आया और पूछा आप कौन हैं? मैंने कहा मैं एमपी हूं, तो उसने कहा तो क्या हूआ? क्या आप नरेंद्र मोदी हैं?
4. मैने सीट के लिए लड़ाई नहीं की, मेरे पास बिजनेस क्लास की टिकट थी लेकिन मुझे इकनॉमी क्लास में बिठाया गया.
5. लैंड करने के बाद मैंने शिकायत करने के लिए शिकायत पुस्तिका मंगाई इसपर एयरलाइंस अधिकारी चिल्लाकर बोला, मैं एयर इंडिया का बाप हूं, इसपर मुझे गुस्सा आ गया.
6. मेरे स्वभाव में विनम्रता है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुझसे कहा कि अगर मेरे व्यवहार से सदन की गरिमा खराब होती है तो मुझे मांफी मांग लेनी चाहिए.
7. इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए, ना सिर्फ एयर इंडिया के उस स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए बल्कि मुझपर प्रतिबंध लगाने वाले एयर इंडिया के सीएमडी के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. उसकी वजह से दूसरी एयरलाइंस ने भी मुझे सीट देने से मना कर दिया. मैं संसद से माफी मांगता हूं लेकिन उस शख्स से माफी नहीं मांगूगा.
8. दूसरे लोगों ने मेरे नाम से टिकट बुक करने की कोशिश की. मैंने इसमें कुछ नहीं किया. पिछले कुछ दिनों से कोई नहीं जानता कि मैं कहां रह रहा हूं.
9. टिकट बुक कराने में आधार कार्ड को अनिवार्य कर देना चाहिए. फर्जी नाम के साथ आतंकवादी भी टिकट बुक करा सकते हैं.
10. मैने कुछ गलत नहीं किया. दिल्ली पुलिस मुझपर जान से मारने की धारा कैसे लगा सकती है? क्या मेरे पास कोई हथियार था?