नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच अप्रैल महीने में बातचीत हो सकती है. इंडियन कोस्ट गार्ड और पाकिस्तान मरीटाइम सिक्यॉरिटी एजेंसी (PMSA) के बीच अप्रैल महीने में बैठक होनेवाली है, जिसकी अगुवाई भारत करने के लिए तैयार हो गया है. इससे पहले इन दोनों के बीच बैठक पिछले वर्ष जुलाई में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-पाक की यह बैठक 15 अप्रैल के आस-पास हो सकती है.
इससे पहले भारत ने सिंधु जल सन्धि के मसले पर बातचीत के लिए शिष्टमंडल पाकिस्तान भेजा था. हालांकि भारत सरकार ने इसे दोनों देशों के बीच बातचीत का दर्जा नहीं दिया था. विदेश मंत्रालय ने कहा था कि चूंकि सिन्धु जल समझौते में भारत एक पार्टी है इसलिए सभी ऐसी बैठकों में हिस्सा लेने के लिए कानूनी रूप से बाध्य है.
भारत की ये कोशिश है कि आतंकवाद के मुद्दे पर वो पीछे हटनेवाला नहीं है, लेकिन जरूरी मुद्दे पर बातचीत संभव है. हाल ही में बीजेपी सांसद स्वपन दास गुप्ता और मीनाक्षी लेखी पाकिस्तान में एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने गए थे. उनके साथ कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी थे. पाकिस्तान की ओर से आधिकारिक अर्जी आने के बाद भारत ने 33 पाकिस्तानी कैदियों और मछुआरों को रिहा भी किया था.
उड़ी हमले के बाद यह पहला मौका होगा जब पाकिस्तान का कोई सुरक्षा शिष्टमंडल भारत आएगा. बता दें कि इंडियन कोस्ट गार्ड और PMSA के बीच 2005 में एक समझौता हुआ था, जिसके तहत दोनों देश एक दूसरे को अवैध जहाजों, सामुद्रिक प्रदूषण व प्राकृतिक आपदाओं से जुड़ी जानकारियां साझा करेंगे. 2016 में इस समझौते को 5 वर्षों के लिये बढ़ाया गया था.