पठानकोट में BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

बीएसएफ के जवानों ने सोमवार की सुबह पठानकोट में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. बीएसएफ ने बामियाल सेक्टर में घुसपैठिए को मारा.

Advertisement
पठानकोट में BSF ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

Admin

  • March 27, 2017 3:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पठानकोट : बीएसएफ के जवानों ने सोमवार की सुबह पठानकोट में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. बीएसएफ ने बामियाल सेक्टर में घुसपैठिए को मारा. 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक घुसपैठिया पहाड़ीपुर पोस्ट के पास घुसपैठ कर रहा था. इसके पहले भी बीएसएफ ने पिछले महीने एक घुसपैठिए को पठानकोट के बामियाल सेक्टर में ही मार गिराया था.
 
बता दें कि पिछले साल पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही घुसपैठ की घटनाएं काफी बढ़ चकी हैं. संसद की एक कमिटी ने इस मामले में सरकार को फटकार भी लगाई है.
 
 
कमिटी ने आंतरिक सुरक्षा पर चिंता जताते हुए कहा कि पठानकोट में हुई घटना के बाद भी सरकार ने कोई सबक नहीं लिया है. कमिटी ने एक रिपोर्ट सौंपी, जिसमें बताया गया है कि जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 2016 में घुसपैठ की कोशिश की 364 घटनाएं हुईं, जबकि 2015 में 121 घटनाएं थीं.

Tags

Advertisement