नई दिल्ली : काल की छाया से बच कौन पाया है? महाप्रतापी राम के जीवन में वनवास का काल क्यों आया? कौशल देश के राजा राम को वनवास भेजने का औचित्य क्या है? क्यों उनका ये सजा दी गई?
इतने सरल और ईमानदार व्यक्ति को वनवास क्यों दिया गया? लेकिन, काल को तो वहां ले जाकर पटखनी देनी थी जो श्रवण कुमार के माता-पिता ने दशरथ को श्राप दिया था. ये सब उसी की भूमिका तैयार हो रही थी और इसमें कहीं राम जी भी उलझ गए.
दरअसल, ग्रहों का प्रभाव जबरदस्त होता है. इससे बड़े-बड़े व्यक्ति नहीं बच पाए. राजा दशरथ और श्रीराम के जीवन में ऐसा दुखद समय आने में भी इन ग्रहों की भूमिका थी. साथ ही जब तक आप श्रवण कुमार की कथा को नहीं समझेंगे तब तक दशरथ और राम का विलगाव क्यों हुआ ये समझ नहीं आएगा. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘अयोध्या में श्री राम ‘साक्षात्”. वीडियो में देखें पूरा शो.