राम मंदिर बनाने के समर्थन में आए चेतन भगत, लिखा- एक मंदिर के लिए मांगनी पड़ रही है भीख

लेखक चेतन भगत ने आयोध्या में राम मंदिर विवाद मामले में मंदिर बनाने का समर्थन किया है. चेतन भगत ने इसके पक्ष में ट्वीट किया है, जिस पर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
राम मंदिर बनाने के समर्थन में आए चेतन भगत, लिखा- एक मंदिर के लिए मांगनी पड़ रही है भीख

Admin

  • March 26, 2017 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : लेखक चेतन भगत ने आयोध्या में राम मंदिर विवाद मामले में मंदिर बनाने का समर्थन किया है. चेतन भगत ने इसके पक्ष में ट्वीट किया है, जिस पर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है.
 
चेतन भगत ने 22 मार्च को ट्वीट किया था, ‘मैं शांतिपूर्वक ढंग से अयोध्या में राम मंदिर बनाने का पूरा समर्थन करता हूं. यह बहुत बुरा है कि​ हिंदुओं की प्रसिद्ध जगह पर एक मंदिर बनाने के लिए भीख मांगनी पड़ रही है.’ चेतन के इस ट्वीट पर अधिकतर लोगों ने उनका विरोध किया तो कुछ ने सहमति जताई. 
 
 
किसी ने कहा ‘भक्त’
लोगों ने इस ट्वीट के बाद चेतन को कई सलाह भी दीं. किसी ने कहा कि वहां पर मंदिर या मस्जिद की जगह एक सकूल बनाना चाहिए ताकि सभी धर्मों के बच्चे वहां आएं. किसी का कहना था कि विवादित जगह पर अस्पताल बना देना चाहिए. 
 
वहीं, किसी ने चेतन भगत को ‘भक्त’ भी कह दिया. एक शख्स ने यह भी लिखा कि चेतन अमित शाह की नजरों में आने के लिए ऐसा कर रहे हैं ताकि राज्यसभा का टिकट मिल सके. कुछ का यह भी कहना था मंदिर और मस्जिद दोनों का शांतिपूर्वक निर्माण करवाना चाहिए. 
 

 

Tags

Advertisement